डेविड बैकहम का बेटा अपने से 10 साल बड़ी लड़की के प्यार में गिरफ्तार

मशहूर फुटबॉल दिग्गज डेविड बैकहम पूरी दुनिया में जाने जाते हैं। कई लोग उन्हें अपना आइडियल मानते हैं। 

डेविड बैकहम ने कुछ साल डेट करने के बाद 1999 में विक्टोरिया बैकहम से शादी रचाई, तब से दोनों ही साथ हैं। 

डेविड बैकहम और विक्टोरिया के चार बच्चे हैं। 3 बेटे और 1 बेटी। इन्हीं में से एक बेटा क्रूज इन दिनों काफी चर्चा में है। 

दरअसल, क्रूज बैकहम का अफेयर 10 साल बड़ी जैकी अपोस्टेल के साथ है। अप्रैल 2024 में इंग्लैंड के ग्लास्टनबरी म्यूजिक फेस्टिवल के दौरान दोनों को पहली बार साथ देखा गया था।

क्रूज बैकहम औऱ जैकी अपोस्टेल के बीच 10 सालों का अंतर है। क्रूज जहां 19 साल के हैं वहीं जैकी 29 साल की हैं। 

जैकी अपोस्टेल एक पॉप सिंगर, सॉन्गराइटर और प्रोड्यूसर हैं। अब वो अक्सर डेविड बैकहम के बेटे के साथ दिखने के कारण सुर्खियों में रहती हैं। 

डेविड बैकहम ने फुटबॉल के जरिए खूब पैसे कमाए और फिर बिजनेस के जरिए 4700 करोड़ की संपत्ति बनाई। अब वो कई बिजनेस चलाते हैं। साथ ही दो फुटबॉल क्लब के भी मालिक हैं।

सबसे ज्यादा वनडे मैच हारने वाले भारतीय कप्तानों की लिस्ट

Adelaide में सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज

वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 ओपनर बल्लेबाज

Webstories.prabhasakshi.com Home