Grok से मुफ्त में बनाएं ChatGPT जैसी GHIBLI स्टाइल इमेज

जब हर कोई ChatGPT के घिबली वाइब्स के बारे में बात कर रहा है, तो क्यों न कुछ अलग आजमाया जाए?

आप घिबली-स्टाइल इमेज बनाने के लिए ChatGPT के बजाय दूसरे AI टूल का इस्तेमाल कर सकते हैं

घिबली स्टाइल इमेज बनाने के लिए आप xAI के Grok चैटबॉट का इस्तेमाल कर सकते हैं

इस समय यह ChatGPT जितना सटीक नहीं हो सकता है, लेकिन यह आपकी तस्वीरों को घिबली स्टाइल इमेज में बदल देगा

अच्छी बात यह है कि इसके इस्तेमाल की कोई सीमा नहीं है, आप जितनी चाहें उतनी घिबली स्टाइल इमेज बना सकते हैं

अपने X अकाउंट पर जाकर Grok चैटबॉक्स खोलें और उसमें अपनी तस्वीर अपलोड करें

अपलोड की गयी तस्वीर के साथ प्रॉम्प्ट में अपनी इमेज के लिए एक विवरण दर्ज करें, जैसे कि 'GHIBLI स्टाइल में बनाकर दें'

Grok को इमेज जनरेट करने के लिए कहें। यह कुछ सेकंड से लेकर कुछ मिनट तक का समय ले सकता है

यदि आवश्यक हो, तो आप इमेज को एडिट कर सकते हैं और इसे अपनी पसंद के अनुसार कस्टमाइज कर सकते हैं

अंत में, अपनी GHIBLI स्टाइल इमेज को सेव करें और इसे अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करें

AI Chatbots से रहें सावधान, भूलकर भी न करें ये गलतियां

Google Chrome यूजर्स के लिए CERT-In का अलर्ट, बड़ा डेटा लीक खतरा, तुरंत करें अपडेट!

अब Instagram और Facebook चलाने के लिए महीने में देने होंगे इतने रुपये!

Webstories.prabhasakshi.com Home