Dehydration से बचने के लिए करें इन 10 सब्जियों का सेवन

गर्मी बढ़ने से शरीर में पानी की कमी यानी डिहाइड्रेशन और हीट वेव का रिस्क बढ़ जाता है, जो जानलेवा है

इसलिए गर्मियों में पानी की कमी से बचने और शरीर को ठंडा रखने के लिए सिर्फ इन सब्जियों का सेवन करें

अजवाइन के पतों में काफी मात्रा में पानी होता है, यह गर्मियों में हाइड्रेटेड रहने के लिए बेहतर ऑप्शन होता है

रंगीन शिमला मिर्च में विटामिन और एंटीऑक्सीडेंट्स समेत 92% पानी होता है

जमीन में उगने वाली सब्जियों जैसे मूली और खीरा में सबसे ज्यादा 95% पानी होता है

लगभग 95% पानी वाली तुरई एक हाइड्रेटिंग सब्जी है, जिसका गर्मियों में आनंद लिया जा सकता है

पालक सबसे फायदेमंद सब्जियों में से एक है, हालांकि दूसरी सब्जियों के मुताबिक इसमें कम पानी ( लगभग 91%) होता है

Shardiya Navratri 2024 । हेल्दी व्रत कैसे रखें, इन टिप्स को फॉलो करें

Shardiya Navratri 2024 । ज्वार की घास सेहत के लिए होती है बहुत फायदेमंद

पाचन हो गया है खराब? रोजाना करें इनमें से एक जूस का सेवन

Webstories.prabhasakshi.com Home