पीएम मोदी के भाषण पर कांग्रेस बोली- इतिहास को तोड़-मरोड़कर किया पेश

कांग्रेस ने राज्यसभा में पीएम मोदी के भाषण की आलोचना करते हुए कहा कि उन्होंने झूठ की नदी बहाई और इतिहास को तोड़-मरोड़ दिया।

जयराम रमेश ने कहा कि 90 मिनट के भाषण में 'प्रधानमंत्री कांग्रेस बदनाम योजना' के अलावा कुछ नहीं था। ये एकोलिस्टिक भाषण था।

उन्होंने एक एक्स पोस्ट में कहा कि प्रधानमंत्री की ध्यान भटकाने, विकृत करने और बदनाम करने की क्षमता सचमुच चौंका देने वाली है।

आगे कांग्रेस नेता ने कहा कि जवाहरलाल नेहरू के प्रति उनका पैथोलॉजिकल जुनून पूरे प्रदर्शन पर था। यह उनके पद के लिए अयोग्य प्रदर्शन था।

तो वहीं CPI-M सांसद जॉन ब्रिटास ने कहा कि यह निराशाजनक है कि पीएम आपातकाल का सहारा लेते रहे, उन्हें इस बारे में बोलते हुए 10 साल हो गए।

सीपीएम -आई सांसद ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि पीएम को अपनी सरकार की कमियों के लिए कांग्रेस सरकार की विफलताओं का बहाना लेना चाहिए।

नरेन्द्र मोदी ने राज्यसभा में कहा कि ‘सबका साथ, सबका विकास’ उनकी सरकार का मूलमंत्र रहा है जबकि कांग्रेस का मूलमंत्र ‘परिवार प्रथम’ रहा है।

CM Yogi बोले - अकबर हो या औरंगजेब, सबकी मानसिकता सनातन परंपरा को रौंदने की थी

AAP का बीजेपी पर तंज - 'मोदी जी गारंटी नहीं बल्कि जुमले देते हैं, ये साबित हो गया'

Tejashwi Yadav का नीतीश पर वार - 'सरकार खटारा, सिस्टम नकारा, मुख्यमंत्री थका हारा'

Webstories.prabhasakshi.com Home