कांग्रेस ने Amit Shah पर संसद में भाषण के दौरान अंबेडकर का अपमान करने का लगाया आरोप

कांग्रेस ने मंगलवार को संसद में भीमराव अंबेडकर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा टिप्पणी करने को लेकर माफी की मांग की है।

विपक्षी कांग्रेस पार्टी पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने निशाना साधते हुए कहा था कि अंबेडकर का नाम लेना पार्टी के लिए फैशन सरीखा हो गया है।

अमित शाह ने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा "अभी एक फैशन हो गया है - अंबेडकर, अंबेडकर। इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता।

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे समेत कई कांग्रेस नेताओं ने अमित शाह की टिप्पणी पर विरोध जताया।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शाह पर हमला करते हुए एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि मनुस्मृति को मानने वालों को अंबेडकर जी से तकलीफ बेशक होगी ही।

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि गृह मंत्री द्वारा बाबासाहेब अंबेडकर के “अपमान” ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि भाजपा-आरएसएस तिरंगे के खिलाफ थे।

कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने शाह की टिप्पणी को घृणित बताते हुए कहा कि जनता ने उन्हें सबक सिखा दिया है, इसलिए अब वे बाबा साहब का नाम लेने वालों से नाराज हैं।

Kharge बोले- हमारे पास गांधी-नेहरू की विरासत, बीजेपी के झूठ को चकनाचूर कर देंगे

1991 का वो ऐतिहासिक बजट, बस 2 हफ्ते का था रिजर्व, कर दिया था Manmohan Singh ने कमाल

CM Yogi बोले - कांग्रेस ने अंबेडकर का किया अपमान, BJP उनके सपनों को पूरा कर रही

Webstories.prabhasakshi.com Home