CM Yogi ने विपक्षी दलों पर निशाना - महाकुंभ के दुष्प्रचार का कोई मौका चूका नहीं

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि महाकुंभ जैसा इतना विशाल समागम दुनिया में कहीं नहीं हुआ।

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी ने कहा कि इस दौरान भी विरोधी पार्टी के नेताओं ने इसके दुष्प्रचार का कोई मौका नहीं चूका।

स्वास्थ्य कर्मियों के सम्मान के लिए आयोजित में कार्यक्रम में योगी ने कहा कि महाकुंभ में अपहरण, छेड़छाड़ और दुष्कर्म की कोई घटना नहीं हुई।

उन्होंने कहा कि कोई ऐसी घटना नहीं हुई जो विरोधियों को दूरबीन और माइक्रोस्कोप लगाकर भी ढूंढने से मिल सके।

योगी ने कहा कि कोई काहिरा की घटना का दृश्य दिखाकर प्रयागराज को बदनाम कर रहा था। मौनी अमावस्या पर 28-29 जनवरी की रात को दुखद घटना घटित हुई थी।

मुख्यमंत्री ने कहा, “मुझे लगता है कि जनता ने एक सिरे से इन्हें खारिज करके प्रयागराज महाकुंभ में आकर यह साबित किया कि तुम्हारे दुष्प्रचार में नहीं आएंगे।”

उन्होंने इसके साथ ही महाकुंभ में कार्य करने वाले प्रत्येक स्वच्छता कर्मी के लिए 10,000 रुपये अतिरिक्त बोनस देने की घोषणा की।

कुणाल कामरा ने शिंदे के बाद अब निर्मला सीतारमण पर शेयर किया वीडियो

राघव चड्ढा ने पूछा AI के युग में कहां खड़ा है भारत

दिशा सालियान मर्डर मामले पर अब आदित्य ठाकरे ने तोड़ी चुप्पी

Webstories.prabhasakshi.com Home