CM Yogi बोले- 'युवाओं के भविष्य के साथ नहीं होने देंगे खिलवाड़', यूपी निवेश के लिए बेहतर

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि युवाओं के भविष्य के साथ किसी को भी खिलवाड़ करने की छूट नहीं दी जाएगी।

ऋण मेला के अंतर्गत अम्बेडकरनगर में युवाओं को नियुक्ति-पत्र बांटते समय उन्होंने कहा कि अगर कोई खिलवाड़ करेगा तो उसकी पूरी संपत्ति जब्त कर दी जाएगी।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 7 साल पहले उत्तर प्रदेश को भारत का 'डार्क स्पॉट' माना जाता था। कहा जाता था कि यूपी भारत के विकास में बाधक है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज यूपी एक उजला स्थान बन गया है और भारत के विकास में अपना योगदान देने में सबसे आगे है। यहां दंगे और अराजकता थी, बेटियां सुरक्षित नहीं थीं।

उन्होंने कहा कि आज यूपी निवेश के लिए एक ड्रीम डेस्टिनेशन है। हम किसी को भी युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं करने देंगे।

योगी ने साफ कहा कि अगर अब कोई ऐसा करेगा तो हम उसकी संपत्ति जब्त कर लेंगे और उसे गरीबों में बांट देंगे, महिलाओं के लिए कल्याण गृह बना देंगे।

सीएम योगी ने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस में 60 हजार से अधिक नौजवानों को भर्ती करने की परीक्षा होने जा रही है। इसमें 20 फीसदी बेटियों को भर्ती करेंगे।

शरद पवार को लेकर बोले Fadnavis - वो तो होशियार हैं, राजनीति में कुछ भी मुमकिन

निखिल कामथ के पॉडकास्ट पर PM Modi ने दिया जवाब - बिना पैसों के राजनीति संभव नहीं

Sharad Pawar ने आरएसएस की जमकर की तारीफ, बोले- संघ की मेहनत से जीती भाजपा

Webstories.prabhasakshi.com Home