छठ पर बोले CM Yogi कांग्रेस की वही स्थिति हो जाएगी, जो कश्मीर में अनुच्छेद 370 का हुआ

छठ महापर्व के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में गोमती घाट पर लक्ष्मण मेला मैदान पहुंचे और छठ पर्व में हिस्सा लिया।

योगी आदित्यनाथ ने वहां छठ पूजा करके कहा कि आज छठ मां पर न केवल भोजपुरी समाज का बल्कि अखिल भारतीय समाज का उत्सव बन गया है।

उन्होंने आगे कहा कि भोजपुरी समाज आज संपूर्ण विश्व में 'छठ' की सुगंध को अपने साथ ले जाकर 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' की परिकल्पना को साकार कर रहा है।

सीएम योगी ने इस दौरान जम्मू कश्मीर का जिक्र करते कहा कि 370 समाप्त कर मोदी सरकार ने आतंकवाद पर अंतिम कील ठोकने का काम किया था।

उन्होंने कहा कि कश्मीर में कांग्रेस के समय में उसे आतंकवाद का घर बनाने की कोशिश की गई थी। बाबा साहब अंबेडकर के संविधान में जो कुछ लिखा गया था उसे अलग किया गया।

उप्र के सीएम ने कहा कि जिस कश्मीर में पत्थर बाज पहले पत्थर मारते थे, आज वही कश्मीर एक बार फिर से भारत का स्वर्ग बनने की ओर अग्रसर है।

जम्मू कश्मीर के विधानसभा में धारा 370 के हटाए जाने के खिलाफ प्रस्ताव पास किया गया है। इसको लेकर भी योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस पर जमकर निशाना साधा।

उपराष्ट्रपति Dhankhar ने कृषि मंत्री को खरी खरी सुनाई, कहा - किसानों की मांगें पूरी करो

फडणवीस को लेकर शिंदे के नखरे के पीछे ‘दिल्ली में बैठी महाशक्ति’ : Sanjay Raut

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन श्रीनगर से दिल्ली के बीच दौड़ेगी

Webstories.prabhasakshi.com Home