CM Yogi बोले - अकबर हो या औरंगजेब, सबकी मानसिकता सनातन परंपरा को रौंदने की थी

औरंगजेब को लेकर छिड़ी बहस के बीच योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अकबर हो या औरंगजेब, हिन्दुओं के प्रति सबकी मानसिकता एक ही थी।

उन्होंने कहा कि भारत की सीमाएं ईरान तक पहुंच चुकी थीं, महाराणा सांगा के बाद एक समय ऐसा आया जब महाराणा प्रताप को राजगद्दी मिली।

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी ने आगे बताया कि महाराणा प्रताप को चित्तौड़गढ़ छोड़ना पड़ा, लेकिन पहला युद्ध उन्हें महज 28 साल की उम्र में लड़ना पड़ा।

योगी ने कहा कि महाराणा प्रताप ने दूसरा युद्ध 36 साल की उम्र में लड़ा। वे हल्दीघाटी में लगातार अकबर की लाखों की सेना को मारते-काटते रहे।

यूपी के सीएम ने कहा कि नायक अकबर नहीं महाराणा हैं, उन्होंने औरंगजेब को घुटने टेकने पर मजबूर किया और घुट-घुट कर मरने पर मजबूर किया।

मुख्यमंत्री ने कहा, “हमारे आदर्श और राष्ट्रनायक महाराणा प्रताप, वीर शिवाजी और गुरु गोविंद सिंह जी महाराज हैं, ना कि अकबर या औरंगजेब।”

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अकबर कभी नायक नहीं हो सकता। इन्होंने भारत की सनातन परंपरा को रौंदने के लिए तमाम षड्यंत्र रचे।

भारत में उत्तर और पश्चिम भारत के 20 हवाई अड्डे 10 मई तक बंद

मॉक ड्रिल आज... इससे जुड़ी हर महत्वपूर्ण जानकारी पाएं यहां

ऑपरेशन स‍िंदूर के बाद कैंसिल हो गई 200 से अधिक फ्लाइट

Webstories.prabhasakshi.com Home