CM Yogi की हुंकार, बंटेंगे नहीं तो किसी माई के लाल की हिम्मत नहीं है कि वह काट सके

हाल के दिनों में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बटेंगे तो कटेंगे और एक है तो सेफ है जैसे नारों को लेकर जबरदस्त तरीके से सुर्खियों में हैं।

इन सब के बीच योगी आदित्यनाथ ने झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में जोरदार प्रचार किया है।

इस दौरान उन्होंने फिर से साफ तौर पर कहा कि अगर हम बटेंगे नहीं तो किसी भी माई के लाल की हिम्मत नहीं है कि वह काट सके।

उन्होंने कहा कि क्षेत्र की 'रामभक्त' और 'राष्ट्रभक्त' जनता का असीम उत्साह बता रहा है कि यहां हर ओर सुशासन और समृद्धि का 'कमल' खिलने वाला है।

योगी ने कहा कि माफियाओं से निपटने के लिए ईमानदारी का जज्बा चाहिए। झारखण्ड ने तय कर लिया है, एकजुट होकर यहां की भ्रष्ट सरकार को बदलेंगे।

सत्तारुढ़ गठबंधन पर उन्होंने आरोप लगाया कि झारखण्ड की डेमोग्राफी चेंज की जा रही है, झारखण्ड के अंदर व्यापक पैमाने पर धर्मांतरण कराया जा रहा है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों में जो उत्साह दिख रहा है उससे तो यही लगता है कि झारखंड ने तय कर लिया है, 'ना सहेंगे, ना कहेंगे, झारखंड की भ्रष्ट सरकार को बदलेंगे'।

Vadodara Bridge Collapse में मृतकों की संख्या बढ़कर 16 हुई

विधायक कर रहे हैं DK Shivakumar को Karnataka का सीएम बनाने की मांग!

सेनेटरी पैड पर Rahul Gandhi की तस्वीर, बिहार में मचा बवाल

Webstories.prabhasakshi.com Home