CM Yogi ने झारखंड में भी दे दी चेतावनी - रुकने वाला नहीं 'बाबा' का बुलडोजर

सुप्रीम कोर्ट द्वारा विभिन्न राज्यों में मनमाने तरीके से तोड़फोड़ के खिलाफ दिशा निर्देश जारी करने के बाद योगी आदित्यनाथ ने झारखंड में बुलडोजर वाली चेतावनी दे दी।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी ने झारखंड के जामताड़ा में सत्तारूढ़ जेएमएम के नेतृत्व वाले गठबंधन पर राज्य को "लूटने" का आरोप लगाते हुए यह टिप्पणी की।

आदित्यनाथ ने कहा कि झामुमो के नेतृत्व वाले गठबंधन ने झारखंड में बांग्लादेशी प्रवासियों और रोहिंग्याओं की घुसपैठ को भी बढ़ावा दिया है।

उन्होंने कहा कि जिन राज्यों में डबल इंजन सरकार है, वहां घुसपैठियों के लिए कोई जगह नहीं है। वहां दंगा, कर्फ्यू और गुंडागर्दी नहीं, बल्कि समृद्धि व सुशासन है।

योगी ने कहा कि यूपी में डबल इंजन सरकार होने के कारण वहां कोई घुसपैठ, गोहत्या नहीं कर सकता, किसी ने ऐसा किया तो यमराज के घर का टिकट पक्का है।

सीएम योगी ने कहा कि पहले चरण का मतदान बता रहा है कि भाजपा नेतृत्व की एनडीए सरकार दो तिहाई से अधिक सीटों पर विजयी होकर पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रही है।

उपराष्ट्रपति Dhankhar ने कृषि मंत्री को खरी खरी सुनाई, कहा - किसानों की मांगें पूरी करो

फडणवीस को लेकर शिंदे के नखरे के पीछे ‘दिल्ली में बैठी महाशक्ति’ : Sanjay Raut

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन श्रीनगर से दिल्ली के बीच दौड़ेगी

Webstories.prabhasakshi.com Home