RJD विधायक पर भड़के CM Nitish ने कहा, 'अरे महिला हो कुछ जानती नहीं हो'
नीतीश ने राजद विधायक रेखा देवी पर भड़कते हुए कहा कि अरे महिला हो, कुछ जानती हो। चुपचाप रहो। इसके बाद उन्होंने राजद पर भी उन्होंने निशाना साधा।
उन्होंने साफ तौर पर कहा कि इन लोगों ने कभी भी महिलाओं को आगे नहीं बढ़ाया है। 2005 के बाद जब हम सत्ता में आए तभी से बढ़ना शुरू किए हैं।
सीएम नीतीश ने कहा कि इसलिए कह रहे हैं चुपचाप सुनो। इतना ही नहीं उन्होंने आगे कहा कि हम तो सुनाएंगे, अगर आप नहीं सुनेंगे तो यह आपकी गलती है।
दरअसल, नीतीश कुमार विधानसभा में बोलने के लिए खड़े हुए थे इस दौरान विपक्ष आरक्षण को लेकर हंगामा कर रहा था। इसी को लेकर नीतीश कुमार भड़क गए।
अपने बयान में उन्होंने यह भी कहा कि सर्वसम्मति से जातीय गणना हुई थी और पिछड़ों की संख्या ज्यादा आई तो हमने 50 फ़ीसदी आरक्षण सीमा को बढ़ाकर 75 फिसदी कर दिया।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि 10 फीसदी केंद्र सरकार ने अपर कास्ट को लागू किया था। उसको भी हमने लागू किया है।
नीतीश कुमार ने कहा कि केंद्रीय बजट में घोषित विशेष मदद ने राज्य की उन चिंताओं का ख्याल रखा है, जिसके कारण विशेष श्रेणी के दर्जे की मांग की गई थी।