चिराग पासवान ने लालू परिवार विवाद पर प्रतिक्रिया दी

लालू प्रसाद के परिवार में बढ़ते विवाद के बीच केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि वह रोहिणी द्वारा बताई गई भावनात्मक दरार को समझते हैं

पासवान ने संवाददाताओं से कहा कि राजनीतिक मतभेद एक बात है, लेकिन वह मेरा परिवार भी हैं

उन्होंने कहा कि जब किसी परिवार में तनाव होता है, तो मैं समझ सकता हूं कि यह कितना बेचैन करने वाला हो सकता है

पासवान ने कहा कि मैं नहीं मानता कि शादी के बाद, बेटी के लिए ससुराल ही एकमात्र घर होता है

उन्होंने कहा कि कल जब उन्होंने यह सब कहा, तो मैं उस दर्द को समझ सकता था और मैं प्रार्थना करता हूं कि यह सब जल्द ही सुलझ जाए

पासवान ने कहा कि मैं समझ सकता हूं कि जब कोई परिवार ऐसी मुश्किल परिस्थिति से गुजरता है...

...तो उसकी मानसिक स्थिति कैसी होती है, मैं भी इससे गुजरा हूं

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि चाहे तेजस्वी हों, तेज हों, मीसा हों या रोहिणी, मैंने उन्हें अपना भाई-बहन माना है

उन्होंने प्रार्थना करते हुए कहा कि अगर परिवार में एकता है, तो व्यक्ति बाहर भी मुश्किल परिस्थितियों से लड़ सकता है

PM मोदी ने NDA की जीत को बताया 'सुशासन और विकास की जीत'

Bhutan से वापस आते ही दिल्ली ब्लास्ट के घायलों से मिले PM Modi

गृह मंत्रालय का बड़ा फैसला, लाल किला विस्फोट की कमान अब NIA के हाथ में

Webstories.prabhasakshi.com Home