छात्रों के समर्थन में Chirag Paswan, लाठीचार्ज से हुए नाराज, सीएम नीतीश से की बात

बिहार लोक सेवा आयोग की 70वीं संयुक्त परीक्षा को रद्द कराने की मांग को लेकर पटना में पिछले कई दिनों से छात्रों का प्रदर्शन जारी है।

इस मामले को लेकर सत्तारूढ़ एनडीए के भीतर भी हलचल देखने को मिल रही है। केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने इसको लेकर लंबा एक्स पोस्ट लिखा है।

चिराग ने कहा कि बिहार लोक सेवा आयोग अभ्यर्थियों के मुद्दों को लेकर मैंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी से तुरंत हस्तक्षेप करने की अपील की है।

केंद्रीय मंत्री ने आगे लिखा कि जल्द ही इस पहल के सार्थक परिणाम दिखेंगे। यह हमारी सरकार की सकारात्मक सोच और छात्रों के प्रति संवेदनशीलता का परिणाम है।

उन्होंने कहा कि यह मुद्दा पूर्ण रूपेण युवाओं के भविष्य और बिहार के विकास से जुड़ा है, जिसे राजनीति से ऊपर रखकर हल किया जाना चाहिए।

चिराग ने कहा कि हमारी पार्टी हर कदम पर युवाओं के साथ खड़ी है। कुछ राजनीतिक व्यक्ति और दल जो छात्रों को भटकाने का काम कर रहें है, ये गलत है।

उन्होंने यह भी कहा कि कल पटना में हुए छात्रों पर लाठीचार्ज और वाटर कैनन के इस्तेमाल का मैं कभी समर्थक नहीं रहा, पुलिस को संयम बरतना चाहिए।

एलन मस्क ने भारत आने के प्लान पर कही ये बड़ी बात

ताजमहल आज बनाने में आएगा इतना खर्च

अमित शाह ने की सीआरपीएफ की जमकर सराहना

Webstories.prabhasakshi.com Home