चीनी वैज्ञानिकों को चंद्रमा की मिट्टी में मिले पानी के अणु

चीनी वैज्ञानिकों ने चंद्रमा की मिट्टी में पानी के अणुओं की खोज की है

वैज्ञानिकों को चांग'ई-5 मिशन द्वारा वापस लाए गए चंद्रमा से मिट्टी के नमूनों का अध्ययन करने के दौरान ये कामयाबी मिली है

बता दें, चांग'ई-5 मिशन 2020 में लॉन्च किया गया था, जिसके द्वारा चंद्रमा से मिट्टी के नमूनों पृथ्वी पर लाए गए थे

चीनी वैज्ञानिकों का ये शोध पत्रिका 'नेचर एस्ट्रोनॉमी' में 16 जुलाई को प्रकाशित हुआ था

शोध के दौरान वैज्ञानिकों ने आणविक जल से समृद्ध एक हाइड्रेटेड खनिज की पहचान की

बता दें, 2009 में भारत के चंद्रयान-1 अंतरिक्ष यान ने चंद्रमा के सूर्य के प्रकाश वाले क्षेत्रों में....

....ऑक्सीजन और हाइड्रोजन अणुओं के रूप में हाइड्रेटेड खनिजों के संकेतों का पता लगाया था

Diwali पर किसी को गिफ्ट देने के लिए बेस्ट हैं ये Smartwatches

मोबाइल टावर लगवाने के नाम पर हो रही जमकर ठगी, बरतें सावधानी

Tech Tips: कैमरे से बेहतरीन फोटो खींचने के सीक्रेट टिप्स

Webstories.prabhasakshi.com Home