पाकिस्तान की हरकत से चौंक गया चीन

पाकिस्तान ने कुछ पैसों के लिए अपना आका अब चीन की जगह अमेरिका को बना लिया है

पाकिस्तान अबतक जिनपिंग के सुर में सुर मिलाता था मगर अब वो ट्रंप के कदमों में जा गिरा है

अमेरिका से खबर आई कि पाकिस्तानी गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने जिनपिंग की विरोधी पार्टी के नेताओं से मुलाकात की है

जिनपिंग के विरोधियों को ट्रंप ने अपने शपथग्रहण समारोह में बुलाया था जिनसे शहबाज के मंत्री मिले है

शहबाज शरीफ जो जिनपिंग के गुणगान गाते थे, उनके मंत्री ही विरोधियों से हाथ मिला रहे हैं

अब पाकिस्तान ने मोहसिन नकवी के इस दौरे को निजी दौरा बताया है

पाकिस्तानी सरकार के कुछ मंत्री मोहसिन नकवी के वाशिंगटन दौरे को लेकर अलग अलग दावे कर रहे हैं

भारत के दोस्त South Africa ने निकाल दी Donald Trump की हेकड़ी

Charlie Kirk ने पाकिस्तान को क्यों कहा था चालाक?

Donald Trump के करीबी Charlie Kirk की सरेआम हत्या से हिला अमेरिका

Webstories.prabhasakshi.com Home