बच्चों को बेहद पसंद हैं इन जगहों पर घूमना

सिंगापुर, जहां शानदार थीम पार्क, इंटरैक्टिव म्यूजियम, मॉडर्न गार्डन हैं जो फैमिली एंटरटेनमेंट के लिए उपयुक्त है

दुबई में रेगिस्तान सफारी से लेकर वॉटरपार्क और बुर्ज खलीफा का शानदार व्यू है, जो बच्चों से लेकर बड़ों के लिए मनोरंजन देता है

बैंकॉक में बच्चों के अनुकूल मंदिर, चिड़ियाघर, फ्लोटिंग मार्केट, सफारी वर्ल्ड, ड्रीम वर्ल्ड जैसे मनोरंजक जगहें है

बाली में प्रकृति, संस्कृति, समुद्र तट और चावल के खेतों में ट्रैकिंग की एक्टिविटी है जो इस ट्रिप को बच्चों के लिए यादगार बना सकती है

कुआलालंपुर में रोमांचक, शैक्षिक फैमिली ट्रिप के लिए पेट्रोनास टावर्स, सनवे लैगून थीम पार्क और एक्वेरिया जाना अच्छा है

हांगकांग में डिज्नीलैंड, ओशन पार्क, विक्टोरिया पीक, ट्राम विजिट में बच्चों का भरपूर मनोरंजन होता है

लंदन में हैरी पॉटर स्टूडियो, लंदन आई की सवारी, म्यूजियम और पार्क को देखने का अलग अनुभव बच्चों के लिए होता है

सिडनी में टारोंगा चिड़ियाघर से लेकर डार्लिंग हार्बर और सी लाइफ एक्वेरियम में बच्चों को शिक्षा और मनोरंजन का डोज साथ मिलता है

टोक्यो के किडज़ानिया, डिज़्नीलैंड टोक्यो, रोबोट कैफे और चेरी ब्लॉसम पिकनिक जाकर बच्चों को अलग अनुभव होगा

पीएम मोदी और एलन मस्क की फोन पर हुई बात

कश्मीर पर पाक आर्मी चीफ मुनीर का बड़बोलापन आया सामने

जयशंकर ने पाकिस्तान से संबंधित सवाल को कहा वेस्ट ऑफ टाइम

Webstories.prabhasakshi.com Home