अब नहीं चुरा पाएंगे एआई कंटेंट, एंटी चीटिंग टूल लेकर आ रहा है ChatGPT

OpenAI का ChatGPT चंद मिनटों में किसी भी टॉपिक पर लिखकर दे सकता है (Pic: Canva)

इसलिए स्कूलों, मीडिया और कटेंट राइटर जैसी फील्ड में इसका खूब इस्तेमाल हो रहा है (Pic: Canva)

ChatGPT की बढ़ती लोकप्रियता के बीच खबर आयी है कि कंपनी ऐसे टूल पर काम कर रही है... (Pic: Canva)

...जो आने वाले समय में AI द्वारा लिखे गए कंटेंट की पहचान करने में मदद करेगा (Pic: Canva)

दरअसल, कंपनी एक चीटिंग टूल पर काम कर रही है, जो मिनटों में एआई द्वारा लिखे गए कंटेंट को पहचान लेगा (Pic: Canva)

एक रिपोर्ट में ओपनएआई ने दावा किया है कि नया एंटी चीटिंग टूल अगले साल तक लॉन्च हो सकता है (Pic: Canva)

बता दें कि इस बारे में ओपनएआई के प्रवक्ता ने वॉल स्ट्रीट जर्नल को जानकारी दी है (Pic: Canva)

AI Chatbots से रहें सावधान, भूलकर भी न करें ये गलतियां

Google Chrome यूजर्स के लिए CERT-In का अलर्ट, बड़ा डेटा लीक खतरा, तुरंत करें अपडेट!

अब Instagram और Facebook चलाने के लिए महीने में देने होंगे इतने रुपये!

Webstories.prabhasakshi.com Home