अब नहीं चुरा पाएंगे एआई कंटेंट, एंटी चीटिंग टूल लेकर आ रहा है ChatGPT

OpenAI का ChatGPT चंद मिनटों में किसी भी टॉपिक पर लिखकर दे सकता है (Pic: Canva)

इसलिए स्कूलों, मीडिया और कटेंट राइटर जैसी फील्ड में इसका खूब इस्तेमाल हो रहा है (Pic: Canva)

ChatGPT की बढ़ती लोकप्रियता के बीच खबर आयी है कि कंपनी ऐसे टूल पर काम कर रही है... (Pic: Canva)

...जो आने वाले समय में AI द्वारा लिखे गए कंटेंट की पहचान करने में मदद करेगा (Pic: Canva)

दरअसल, कंपनी एक चीटिंग टूल पर काम कर रही है, जो मिनटों में एआई द्वारा लिखे गए कंटेंट को पहचान लेगा (Pic: Canva)

एक रिपोर्ट में ओपनएआई ने दावा किया है कि नया एंटी चीटिंग टूल अगले साल तक लॉन्च हो सकता है (Pic: Canva)

बता दें कि इस बारे में ओपनएआई के प्रवक्ता ने वॉल स्ट्रीट जर्नल को जानकारी दी है (Pic: Canva)

देशभर में लोगों ने देखा Blood Moon, कई जगह बादल बने किरकिरी

जल्द ही WhatsApp पर ड्राइविंग लाइसेंस और मैरिज सर्टिफिकेट अप्लाई कर पाएंगे लोग

अब भारत में लैपटॉप बनाएगी Samsung

Webstories.prabhasakshi.com Home