नडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज, Champions Trophy 2025 में भी खेलेंगे 

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज होने में अब बस कुछ ही दिन शेष हैं। 19 फरवरी से इस टूर्नामेंट की शुरूआत होगी। 

इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें खेलेंगे और मेजबानी पाकिस्तान के हाथों में होगी। लेकिन टीम इंडिया इस टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल के तहत खेलेगी। जिस कारण भारत के सभी मैच दुबई में होंगे।


वहीं वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 एक्टिव खिलाड़ी जो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी खेलते हुए दिखेंगे। 


टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज विराट कोहली इस लिस्ट में पहले नंबर पर हैं। जो वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले एक्टिव खिलाड़ी हैं। कोहली ने 295 मैचों में कुल 13906 रन बनाए हैं। 

वहीं इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर बांग्लादेश के मुशफिकुर रहीम हैं। जिन्होंने वनडे क्रिकेट में 272 मैचों में 7793 रन दर्ज हैं। इस दौरान उन्होंने 49 अर्धशतक और 9 शतक जड़े हैं। 

न्यूजीलैंड के दाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 165 वनडे मैचों में खेलते हुए कुल 6810 रन बनाए हैं। 


चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए दाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज जो रूट को इंग्लैंड की टीम में शामिल किया गया है। उन्होंने 171 मैचों में 47.60 के औसत से कुल 6522 रन बनाए हैं। 

पांचवें नंबर पर इस लिस्ट में पाकिस्तान के बाबर आजम हैं। जिन्होंने बतौर एक्टिव प्लेयर 123 वनडे मैचों में 56.73 के औसत से कुल 5957 रन बनाए हैं। 

Asia Cup इतिहास के ये अटूट रिकॉर्ड जिन्हें कोई नहीं तोड़ पाया

Hockey Asia Cup 2025: इस टीम ने सबसे ज्यादा बार जीता है खिताब, जानें भारत का हाल

Asia Cup 2025: एशिया कप के इतिहास में इन खिलाड़ियों के नाम हैं सबसे ज्यादा Sixes

Webstories.prabhasakshi.com Home