Champions Trophy 2025 में इन भारतीय खिलाड़ियों को मौका मिलना मुश्किल

अगले महीने 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज होने जा रहा है। सभी टीमों को आईसीसी ने कहा है कि 12 जनवरी तक अपना स्क्वॉड जारी कर दें। 

विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ियों का खेलना तय है। इस बीच आज हम 5 ऐसे खिलाड़ियों की बात करेंगे जो भारत के लिए वनडे तो खेल चुके हैं लेकिन उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी में मौका मिलना मुश्किल लग रहा है। 

सबसे पहले नाम आता है सूर्यकुमार यादव का, क्योंकि वनडे में उनका प्रदर्शन टीम इंडिया के लिए कुछ खास नहीं रहै है। सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन हाल में हो रही घरेलू क्रिकेट में भी कुछ खास नहीं रहा है।

वहीं दूसरा नाम आवेश खान का है, जिन्होंने भारत के लिए आखिरी वनडे दिसंबर 2023 में खेला था। साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी मैच में उन्होंने 2 विकेट झटके थे। टीम इंडिया में जसप्रीत बुमराह, सिराज और अर्शदीप जैसे गेंदबाज होने के बाद आवेश खान को मौका मुश्किल होगा। 

संजू सैमसन ने हाल के मैचों में टीम इंडिया के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है। लेकिन चैंपियंस ट्रॉपी में उनका खेलना मुश्किल है। सैमसन यूएई जैसे टर्निंग ट्रैक पर फ्लॉप ही साबित होते हैं। ऐसे में सिलेक्टर की पहली पंसद केएल राहुल हो सकते हैं। 

युवा खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड़ कुछ समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने भी आखिरी वनडे दिसंबर 2023 में खेला था। उनकी काबिलियत पर कोई शक नहीं है लेकिन सेलेक्टर्स का रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल पर ज्यादा भरोसा है।


वहीं तिलक वर्मा ने भारत के लिए अब तक 4 वनडे मुकाबले खेले हैं। हाल के टी20 मैचों में उन्होंने कमाल की पारी खेली है। लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी जैसे बड़े टूर्नामेंट में उन्हें मौका मिल पाना मुश्किल है। 

रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन, Deepti Sharma ने भारत के विश्व कप सपने को किया साकार

ODI में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की हार के जिम्मेदार ये खिलाड़ी

Webstories.prabhasakshi.com Home