पाकिस्तान के खिलाफ मैच में इन भारतीय खिलाड़ियों ने काटा गदर

भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल की तरफ मजबूती से कदम बढ़ा दिए। वहीं, अब पाकिस्तान के लिए अब टूर्नामेंट का रास्ता काफी मुश्किल हो गया है। 

भारत के लिए इस जीत में कई खिलाड़ियों ने अहम भूमिका निभाई। जहां पहले गेंदबाजों ने पाकिस्तान के अहम विकेट उखाड़े और उसके लिए रन बनाना मुश्किल कर दिया। 

वहीं कप्तान रोहित और शुभमन ने छोटी लेकिन इंपैक्टफुल पारियां खेलीं। दोनों ने पॉजिटिव इंटेंट दिखाते हुए पाकिस्तानी गेंदबाजों पर शुरुआत से ही दबाव बना दिया। 


हालांकि, अगर भारत की जीत के पांच हीरोज की बात करें तो इनमें हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर के नाम उभरकर आते हैं। 

हार्दिक पंड्या

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और ओपनिंग बल्लेबाज बाबर आजम को आउट कर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई। शमी की जगह हार्दिक पंड्या ने भारत को पहला अहम विकेट दिलाकर हीरो बन गए। 

कुलदीप यादव

कुलदीप यादव इस मैच में भारतीय टीम के सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 9 ओवरो में केवल 40 रन खर्च करके तीन विकेट हासिल किए। कुलदीप ने सलमान आगा और शाहीन शाह अफरीदी को 43वें ओवर में चलता करके हैट्रिक का मौका बनाया। हालांकि, वह हैट्रिक से चूक गए। 

अक्षर पटेल

अक्षर पटेल ने पाकिस्तान के खिलाफ अपनी गेंदबाजी के साथ-साथ फील्डिंग से भी प्रभाव छोड़ा। पाकिस्तानी ओपनर इमाम उल हक ने सामने की तरफ गेंद को खोलकर तेज सिंगल चुराना चाहा। लेकिन गेंद पहुंची थी मिड ऑफ पर फील्डिंग कर रहे अक्षर पटेल के पास। 

विराट कोहली

पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज विराट कोहली के फॉर्म में वापसी हुई है। इस चेज मास्टर ने टीम इंडिया को श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर बेहतरीन जीत दिलाई। कोहली ने अपना 51वां वनडे शतक भी जड़ा।

श्रेयस अय्यर

श्रेयस अय्यर हर मैच के साथ अपनी भूमिका को मजबूत करते जा रहे हैं। चार नंबर पर आकर बिना किसी दबाव के पहली ही गेंद से स्कोरिंग शॉट खेलते हुए अय्यर ये तय करते हैं कि रन रेट प्रभावित न हो। अय्यर ने 67 गेंदों में 56 रनों की पारी खेली जिसमें पांच चौके और एक छक्का था। 

IPL में सबसे ज्यादा मैच हारने वाले खिलाड़ी, देखें लिस्ट

LSG vs MI: आईपीएल के इतिहास में हार्दिक पंड्या ने किया कारनामा, बना दिया नया रिकॉर्ड

IPL 2025 में इन टीमों की हुई सबसे ज्यादा पिटाई, देखें लिस्ट

Webstories.prabhasakshi.com Home