Champai Soren का दावा - बांग्लादेशी घुसपैठियों के कारण विलुप्त हो रहे आदिवासी गांव
झारखंड विधानसभा चुनाव में राज्य में बांग्लादेश से होने वाले घुसपैठ को भाजपा बड़ा मुद्दा बनाती हुई दिखाई दे रही है।
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और हाल में ही बीजेपी में शामिल होने वाले चंपई सोरेन ने भी बड़ा दावा किया है।
उन्होंने कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठियों के कारण एक के बाद एक आदिवासी गांव विलुप्त होते जा रहे हैं।
सोरेन ने कहा कि मैं अपने समाज को आदिवासियों की लूटी जा रही जमीनों के प्रति जागृत कर रहा हूं। ये लोग कहां से आ रहे हैं?
राज्य के पूर्व सीएम ने कहा कि यहां आप जमीन नहीं बेच सकते लेकिन गांव खत्म हो रहे हैं और इसलिए मैं आदिवासी समुदाय को जगाने का काम कर रहा हूं।
इससे पहले सोरेन ने 2000 में बिहार से अलग होकर बने राज्य झारखंड के संथाल परगना क्षेत्र में बांग्लादेशी घुसपैठ को एक बड़ी समस्या के रूप में सूचीबद्ध किया है।
उन्होंने कहा कि घुसपैठिए उन वीरों के वंशजों की जमीनों पर कब्जा कर रहे हैं जिन्होंने जल, जंगल और जमीन की लड़ाई में कभी विदेशी अंग्रेजों की गुलामी स्वीकार नहीं की।