Chaitra Navratri 2025: किस वाहन पर सवार होकर पृथ्वी से प्रस्थान करेंगी देवी दुर्गा?

जिस प्रकार देवी दुर्गा किसी विशेष वाहन पर बैठकर पृथ्वी पर आती हैं, उसी प्रकार वे किसी विशेष वाहन पर ही प्रस्थान भी करती हैं

इस वर्ष चैत्र नवरात्रि 6 अप्रैल को समाप्त होगी और इस दिन देवी दुर्गा भैंसे पर सवार होकर स्वर्ग वापस जाएंगी

माता का प्रस्थान दशमी को होता है, यदि उस दिन रविवार या सोमवार हो तो देवी भैंसे पर सवार होकर प्रस्थान करती हैं

इसका प्रभाव राष्ट्र पर अशुभ होता है, इससे रोग और दुःखद स्थितियां उत्पन्न होती हैं

शनिवार या मंगलवार के दिन दशमी होने पर देवी की सवारी मुर्गा होती है, इसके अशुभ फल होते हैं

अगर विदाई बुधवार या शुक्रवार के दिन हो तो देवी दुर्गा हाथी पर सवार होकर जाती हैं, यह शुभ माना जाता है

बृहस्पतिवार के दिन दशमी हो तो देवी दुर्गा की सवारी मनुष्य होती है, इससे देश में चारों तरफ सुख-शांति और संपन्नता होती है

खाने का स्वाद दोगुना कर देगा आपका होममेड Ginger Garlic Paste

घर पर बनारस की मशहूर टमाटर चाट का आनंद लें

Ganesh Chaturthi Special: गणपति बप्पा के लिए घर पर बनाएं स्वादिष्ट मोदक

Webstories.prabhasakshi.com Home