Chaitra Navratri 2025: किस वाहन पर सवार होकर पृथ्वी पर आएंगी देवी दुर्गा?

चैत्र नवरात्रि 30 मार्च से शुरू हो रही है और इस बार मां दुर्गा हाथी पर सवार होकर धरती पर आएंगी

हर साल देवी दुर्गा अलग-अलग वाहनों पर सवार होकर धरती पर आती हैं और लोगों को आशीर्वाद देती हैं

लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि यह कैसे पता चलता है कि देवी दुर्गा किस वाहन पर सवार होकर धरती पर आएंगी?

देवी भागवत में इस संबंध में एक श्लोक है- 'शशिसूर्ये गजारूढ़ा शनिभौमे तुरंगमे। गुरौ शुक्रे दोलायां बुधे नौका प्रकीर्तिता।।'

रविवार या सोमवार के दिन कलश की स्थापना होने पर देवी दुर्गा हाथी पर सवार होकर आती हैं

शनिवार या मंगलवार के दिन नवरात्र प्रारंभ होने पर देवी का वाहन घोड़ा होता है

बृहस्पतिवार या शुक्रवार के दिन नवरात्र प्रारंभ हो तो देवी पालकी में बैठकर आती हैं, यह अशुभता का प्रतीक है

बुधवार के दिन नवरात्र की शुरुआत हो तो देवी दुर्गा नाव पर सवार होकर आती हैं, जो हर प्रकार से शुभ होता है

गर्मियों में सिर की घमौरियों से कैसे पाएं राहत

गर्मियों का स्वादिष्ट इलाज है Mango Green Tea Popsicles

देसी Boba Tea Recipe

Webstories.prabhasakshi.com Home