Google Chrome यूजर्स के लिए CERT-In का अलर्ट, बड़ा डेटा लीक खतरा, तुरंत करें अपडेट!

सरकारी एजेंसी इंडियन कम्यूटर इमरजेंसी रेस्पॉन्स टीम ने क्रोम यूजर्स के लिए सिक्योरिटी अलर्ज जारी की है

CERT-In ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि गूगल के वेब ब्राउजर में कई खामियां पाई गई है

इन बग्स का फायद उठाकर कर हैकर्स यूजर्स के डिवाइस का एक्सेस ले सकते हैं

सिक्योरिटी रिपोर्ट में बताया गया है कि क्रोम में कई टेक्निकल ग्लिच देखने को मिले हैं

इनमे वीडियो और वेब जीपीयू में मैमोरी ओवरफ्लो, स्टोरेज और टैब में डेटा लीक और...

...कुछ गलत कोडिंग के साथ-साथ मीडिया फाइल की गलत रीडिंग और V8 में एरर के साथ कुछ और बग्स देखने को मिले हैं

इस बग्स की मदद से हैकर्स आसानी से यूजर्स के कम्यूटर का एक्सेस ले सकते हैं

इन बग्स की मदद से हैकर्स यूजर्स को किसी और वेबसाइट पर रिडायरेक्ट कर सकते हैं, जो बेहद खतरनाक है

क्रोम यूजर्स को इन बग्स से बचने के लिए तुरंत सॉफ्टवेयर अपडेट करना होगा

क्रोम का सॉफ्टवेयर अपडेट करने के लिए यूजर्स को ऊपर दाईं ओर दिए डॉट्स पर क्लिक करना होगा

इसके बाद उन्हें सेटिंग मैन्यू में About और वहां अपडेट क्रोम पर क्लिक करना होगा

इस तरह यूजर्स अपने क्रोम वर्जन को अपडेट कर इससे बच सकते हैं

अब Instagram और Facebook चलाने के लिए महीने में देने होंगे इतने रुपये!

Festival Sale में ऑनलाइन शॉपिंग करते समय न करें ये गलतियां

देशभर में लोगों ने देखा Blood Moon, कई जगह बादल बने किरकिरी

Webstories.prabhasakshi.com Home