वैलेंटाइन डे से पहले आने वाले सात दिनों में से 9 फरवरी को मनाया जाने वाला चॉकलेट डे सबसे खास होता है
क्योंकि चॉकलेट की तरह ही प्यार के जादू से भी बच पाना मुश्किल होता है
यह दिन याद दिलाता है कि चॉकलेट की तरह ही प्यार बांटने से बढ़ता है और यह रिश्तों को खास बनाने का एक शानदार तरीका है
दुकान से चॉकलेट खरीदने के बजाय घर पर खुद चॉकलेट बनाकर पार्टनर को गिफ्ट करें
पार्टनर को चॉकलेट चखने की डेट पर ले जाना भी एक शानदार ऑप्शन है
आप अपने साथी के लिए चॉकलेट से प्रेरित थीम वाली रोमांटिक डेट नाईट प्लान कर सकते हैं
चॉकलेट लावा केक, ब्राउनी या चॉकलेट से ढकी स्ट्रॉबेरी जैसी कोई सरल रेसिपी चुनें और अपने साथी के साथ मिलकर पकाना शुरू करें
अपने पार्टनर के लिए एक मजेदार ट्रेजर हंट सेट करके चॉकलेट डे को रोमांचक बनाएं
घर पर एक शानदार चॉकलेट स्पा नाइट के साथ एक-दूसरे को लाड़-प्यार दें