नशे की हालत में जमीन पर पड़े मिले BTS Rapper सुगा, फैंस हुए नाराज

दुनियाभर में मशहूर साउथ कोरियाई बैंड BTS के रैपर सुगा उर्फ ​​मिन योन्गी विवादों में घिरे हुए हैं

दरअसल, सुगा को सियोल के हन्नाम-डोंग इलाके में नशे की हालत में जमीन पर गिरा हुआ पाया गया

सियोल के योंगसन पुलिस स्टेशन ने खुलासा किया कि सुगा ने कई यातायात नियमों का भी उल्लंघन किया

बता दें, घटना के बाद सुगा का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है और उन पर भारी जुर्माना भी लगाया गया है

इस घटना के सामने आने के बाद से सुगा के फैंस उनसे नाराज हो गए थे, जिनसे अब रैपर ने माफी मांगी है

फैंस से माफी मांगते हुए उन्होंने लिखा, 'बहुत भारी और क्षमाप्रार्थी मन से मुझे आपके पास इतनी निराशा के साथ आना पड़ रहा है...

...मैं उन सभी से माफ़ी मांगता हूं जिन्हें मेरी लापरवाही और गलत हरकतों से ठेस पहुंची है...

...और मैं भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए अपने कामों में अधिक सावधानी बरतूंगा'

अभिनेता Vishal ने Sai Dhanshika से की सगाई

Shamita Shetty ने Raqesh Bapat के साथ अपने रिश्ते पर खुलकर बात की

Taylor Swift और ट्रैविस Travis Kelce ने मजेदार कैप्शन के साथ की सगाई की घोषणा

Webstories.prabhasakshi.com Home