नशे की हालत में जमीन पर पड़े मिले BTS Rapper सुगा, फैंस हुए नाराज

दुनियाभर में मशहूर साउथ कोरियाई बैंड BTS के रैपर सुगा उर्फ ​​मिन योन्गी विवादों में घिरे हुए हैं

दरअसल, सुगा को सियोल के हन्नाम-डोंग इलाके में नशे की हालत में जमीन पर गिरा हुआ पाया गया

सियोल के योंगसन पुलिस स्टेशन ने खुलासा किया कि सुगा ने कई यातायात नियमों का भी उल्लंघन किया

बता दें, घटना के बाद सुगा का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है और उन पर भारी जुर्माना भी लगाया गया है

इस घटना के सामने आने के बाद से सुगा के फैंस उनसे नाराज हो गए थे, जिनसे अब रैपर ने माफी मांगी है

फैंस से माफी मांगते हुए उन्होंने लिखा, 'बहुत भारी और क्षमाप्रार्थी मन से मुझे आपके पास इतनी निराशा के साथ आना पड़ रहा है...

...मैं उन सभी से माफ़ी मांगता हूं जिन्हें मेरी लापरवाही और गलत हरकतों से ठेस पहुंची है...

...और मैं भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए अपने कामों में अधिक सावधानी बरतूंगा'

Kap's Cafe पर हुए हमले पर Kapil Sharma ने क्या कहा?

Babydoll Archi कौन हैं? सोशल मीडिया पर क्यों ट्रेंड कर रही हैं?

MMS लीक ने बर्बाद किया करियर, कृष्ण भक्ति में लीन हुईं Priyanka Pandit

Webstories.prabhasakshi.com Home