Styling Tips । इन 6 रंगों की शर्ट में लड़के दिखते हैं स्मार्ट

शर्ट का रंग हमारे पर्सनालिटी को शानदार बनाता है

एक अच्छे रंग की शर्ट लुक में चार चांद लगा देता है वहीं, गलत रंग की शर्ट लेने से ओवरऑल लुक को खराब कर देती है

अगर आप इन रंग की शर्ट पहनेंगे तो स्मार्ट दिखेंगे, लड़कियां भी तारीफ करेंगी

लड़कों के वॉर्डरोब में एक बेसिक ब्लैक शर्ट जरुर होनी चाहिए क्योंकि ये हर खास दिन को खास बना देती है

व्हाइट शर्ट दिखने में सिंपल हो सकती है, लेकिन यह लुक को बेहद कमाल कर देती है

सॉफ्ट पिंक कलर लड़कों पर खूब जचते हैं, क्रश को इंप्रेस करना चाहते हैं तो ये रंग जरूर केरी करें

पाउडर ब्ल्यू शर्ट दिखने में बेहद क्लासी लगती है और प्रोफेशनल लुक भी देती है

ऑलिव ग्रीन शर्ट तो आजकल ट्रेंड में है और यह कलर लड़कों पर खिल के आता है

मैरून रंग हर स्किन टोन पर मैच करता है और लड़कों के लुक को काफी स्टाइलिश बनाता है

10 मिनट में दही से करें 4-स्टेप फेशियल और पाएं बेदाग और मुलायम त्वचा

सिर्फ 20 मिनट में बनाएं टेस्टी और क्रीमी Baked Cheese Potatoes

बच्चों को पिलाएं यह 'देसी सुपरफूड' बेसन का शीरा

Webstories.prabhasakshi.com Home