भाजपा ने ईडी और सीबीआई का दुरुपयोग कर 10 निर्वाचित राज्य सरकारों को चुराया: Kejriwal

आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया कि भाजपा ने ईडी और सीबीआई जैसी केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग करके 10 निर्वाचित राज्य सरकारों को ‘‘चुराया’’ है।

दिल्ली विधानसभा में जांच एजेंसियों के ‘‘दुरुपयोग’’ पर अल्पकालिक चर्चा के दौरान दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने भाजपा पर निशाना साधा।

उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘मार्च 2016 से मार्च 2024 तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 13 राज्य सरकारों को 15 बार गिराने की कोशिश की।

आम आदमी पार्टी के संयोजक केजरावील के अनुसार, जिसमें से वह 10 सरकारों को गिराने में सफल रहे। ये सरकारें गिराई नहीं गईं, बल्कि ये सरकारें चुराई गईं।

केजरीवाल ने आरोप लगाया कि अजित पवार, प्रताप सरनाईक और हसन मुश्रिफ जैसे महाराष्ट्र के नेताओं पर भ्रष्टाचार के मामले दर्ज हैं....

.... होने या अपनी मूल पार्टी से अलग होकर उसकी सरकार का समर्थन करने पर उनके खिलाफ लगे भ्रष्टाचार के मामले वापस ले लिए गए।

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के साथ संबंधों को लेकर भी भाजपा पर हमला बोला है।

महाराष्ट्र की जनता विधानसभा चुनाव में राजनीतिक परिवर्तन के लिए उत्सुक है: Sharad Pawar

दो अग्निवीरों की मौत को लेकर Rahul Gandhi ने सरकार की अग्निपथ योजना पर उठाए सवाल

कांग्रेस को Owaisi की सलाह - मोदी को हराना के लिए सबको साथ लेकर चलना पड़ेगा

Webstories.prabhasakshi.com Home