Rahul Gandhi के ईडी वाले बयान पर भाजपा बोली- उनकी बातों को जनता गंभीरता से नहीं लेती

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने दावा किया कि 29 जुलाई को संसद में उनके 'चक्रव्यूह' भाषण के बाद ईडी उन पर छापेमारी की योजना बना रहा था।

उन्होंने कहा कि वह 'बाहें फैलाकर इंतजार कर रहे थे' जब ईडी के 'अंदरूनी सूत्रों' ने उन्हें बताया कि छापेमारी की योजना बनाई जा रही है।

तो वहीं, राहुल के दावों के बाद भाजपा की ओर से पलटवार किया जा रहा है। भाजपा ने राहुल के दावों को फेक बताया है।

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि मेरा मानना ​​है कि यह देश का दुर्भाग्य है कि राहुल गांधी LoP हैं। संसद के अंदर-बाहर झूठ बोलकर दुष्प्रचार कर रहे हैं।

बीजेपी सांसद दिनेश शर्मा ने कहा कि वह (राहुल गांधी) इन दिनों बेचैन हैं, उन्होंने बहुत झूठ बोला है, इतनी अफवाहें फैलाई हैं, इसलिए वह बेचैन हैं।'

उन्होंने कहा कि 3-4 दिन तक वो वायनाड नहीं पहुंच पाए, अब जब वो वहां पहुंच गए हैं तो उनका बेचैन होना स्वाभाविक है।

बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने कहा कि मुझे राहुल गांधी के बारे में क्या कहना चाहिए? उनका कोई मतलब नहीं है, वह जो कहते है वह मुझे समझ नहीं आता।

Amarnath Yatra 2025: हिमालय में स्थित इस पवित्र गुफा का नाम अमरनाथ क्यों पड़ा?

Himachal Pradesh के मंडी में बारिश ने मचाई तबाही, बादल फटने से दहशत

भारतीय रेल के इंजन दूसरे देशों की ट्रेनें चलाने में मदद करेगा

Webstories.prabhasakshi.com Home