Rahul Gandhi के ईडी वाले बयान पर भाजपा बोली- उनकी बातों को जनता गंभीरता से नहीं लेती

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने दावा किया कि 29 जुलाई को संसद में उनके 'चक्रव्यूह' भाषण के बाद ईडी उन पर छापेमारी की योजना बना रहा था।

उन्होंने कहा कि वह 'बाहें फैलाकर इंतजार कर रहे थे' जब ईडी के 'अंदरूनी सूत्रों' ने उन्हें बताया कि छापेमारी की योजना बनाई जा रही है।

तो वहीं, राहुल के दावों के बाद भाजपा की ओर से पलटवार किया जा रहा है। भाजपा ने राहुल के दावों को फेक बताया है।

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि मेरा मानना ​​है कि यह देश का दुर्भाग्य है कि राहुल गांधी LoP हैं। संसद के अंदर-बाहर झूठ बोलकर दुष्प्रचार कर रहे हैं।

बीजेपी सांसद दिनेश शर्मा ने कहा कि वह (राहुल गांधी) इन दिनों बेचैन हैं, उन्होंने बहुत झूठ बोला है, इतनी अफवाहें फैलाई हैं, इसलिए वह बेचैन हैं।'

उन्होंने कहा कि 3-4 दिन तक वो वायनाड नहीं पहुंच पाए, अब जब वो वहां पहुंच गए हैं तो उनका बेचैन होना स्वाभाविक है।

बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने कहा कि मुझे राहुल गांधी के बारे में क्या कहना चाहिए? उनका कोई मतलब नहीं है, वह जो कहते है वह मुझे समझ नहीं आता।

तेज प्रताप यादव ने तेजस्वी को 'बच्चा' और राहुल को 'रसोइया' बताया

अमित शाह ने कहा, नीतीश-मोदी की जोड़ी ने बिहार को 'जंगल राज' से मुक्त कराया

तेजस्वी का PM Modi से सवाल, क्या आपको Bihar का 'महा जंगल राज' नहीं दिखता?

Webstories.prabhasakshi.com Home