बहराइच हिंसा में भाजपा के नेता शामिल, ऐसा हिटलर के जमाने में होता था : Akhilesh Yadav

बहराइच में बीते दिनों हुई साम्प्रदायिक हिंसा के मुद्दे पर सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं।

सपा मुखिया ने आरोप लगाया कि बीजेपी के कुछ नेता हिंसा में शामिल थे और ऐसा जर्मनी के तानाशाह हिटलर के जमाने में होता था जब दंगाइयों को हिंसा करने की खुली छूट दी जाती थी।

बहराइच हिंसा का ठीकरा भाजपा के सिर फोड़ते हुए कहा उन्होंने कहा कि बहराइच में दंगा करने का काम अगर किसी ने किया तो वे भाजपा के नेता थे।

अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि यह घटना इसलिये करायी गयी क्योंकि भाजपा के लोग घबरा गए हैं। उनके पास महंगाई और बेरोजगारी का कोई जवाब नहीं है।

यादव ने यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए बताया कि बीजेपी की सरकार आरक्षण छीन रही है। वह संविधान के तहत व्यवस्था को नहीं लागू होने देना चाहती।

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश ने प्रदेश की नौ विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में गड़बड़ी के लिये प्रशासनिक तंत्र के दुरूपयोग का भी भाजपा पर आरोप लगाया है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था इस हद तक बिगड़ गई है कि पुलिस के साथ ही घटनायें हो रही हैं। कानपुर में महिला कांस्टेबल से दुष्कर्म की बात हो या फिर पुलिसकर्मी के पास से 25 लाख रुपये की जब्ती।

केरल को 'मिनी पाकिस्तान' बताने पर Pinarayi Vijayan ने लोगों से एकता की किया आह्वान

मुख्यमंत्री Biren Singh ने जताई उम्मीद - हिंसाग्रस्त मणिपुर में इस साल बहाल होगी शांति

धक्का-मुक्की को लेकर भाजपा सांसद Sarangi का आरोप, राहुल ने बाउंसर जैसा किया व्यवहार

Webstories.prabhasakshi.com Home