पूर्व पाक मंत्री द्वारा राहुल गाँधी की तारीफ करने पर बरसी भाजपा
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने पूर्व पाकिस्तानी मंत्री द्वारा राहुल गाँधी की तारीफ करने को गंभीर चिंता का विषय बताया है
इस मामले को लेकर उन्होंने काँग्रेस से माँग है कि पार्टी को अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए
उन्होंने कहा, ‘‘एक ऐसे देश से इस अगाध प्रेम के पीछे कोई वजह जरूर होगी जो भारत को अस्थिर करने का प्रयास करता रहा है।’’
पूर्व पाकिस्तानी मंत्री फवाद चौधरी ने सोशल मीडिया पर ‘‘राहुल ऑन फायर’’ कैप्शन से एक पोस्ट लिखा था।
साथ ही रक्षामंत्री ने दावा किया कि पाकिस्तान की इतनी औकात नहीं है कि वह भारत में चुनाव को प्रभावित कर सके।
सिंह ने कहा कि कांग्रेस जिस तरीके से संपत्ति का पुन: वितरण करना चाहती है, उससे अर्थव्यवस्था बर्बाद हो जाएगी और महंगाई बेकाबू हो जाएगी
पाकिस्तान से तारीफ मिलने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत पूरी बीजेपी ने भी राहुल गांधी पर निशाना साधा है