तोरपा में 'आपकी सरकार आपके द्वार 2024 कार्यक्रम' में एक सभा को संबोधित करते हुए झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा है।
हेमंत सोरेन ने कहा कि बीजेपी वोट लूटने के लिए अपने कार्यकर्ताओं को झारखंड में प्रवेश कराने की तैयारी कर रही है।
उन्होंने कहा कि उनके बड़े-बड़े नेता लोगों को जाति और धर्म के आधार पर बांटने में माहिर हैं, लेकिन हमारी एकता और यह बहादुर राज्य कभी किसी के सामने नहीं झुका है।
सोरेन ने कहा कि आप लोगों ने 2019 में हमें जो जिम्मेदारी दी, उसका निर्वहन हम लोग कर रहे हैं। 2019 से लेकर अब तक कई चुनौतियां हमने देखी है।
झामुमो बोले कि सरकार गठन के बाद दो वर्ष हम कोरोना महामारी में जीवन और जीविका बचाने में लगे रहे। उस बीच आपकी सरकार आप सभी के लिए कार्य करती रही।
इसके साथ ही सोरेन ने कहा कि किसी की मौत भूख से नहीं हुई। मुझे याद है आज भी वह दिन, जब गांव में दीदियों ने संक्रमण काल में लोगों को खाना बनाकर खिलाने का काम किया।
एक्स पोस्ट में हेमंत ने लिखा कि आज आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत खूंटी में खूंटी और सिमडेगा जिले की जनता के बीच शामिल हुआ।