BJP संविधान के साथ कर रही है छेड़छाड़, केजरीवाल के इस्तीफे पर बोले Sachin Pilot

कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने संविधान और आरक्षण नीतियों से छेड़छाड़ के कथित प्रयासों को लेकर भारतीय जनता पार्टी की आलोचना की है।

इस दौरान उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के हाल ही में मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बयान पर भी टिप्पणी की।

केजरीवाल के इस बयान पर पायलट ने कहा कि अगर जनता उन्हें 'ईमानदार' नहीं मानती तो वे दो दिन में अपने पद से इस्तीफा दे देंगे।

पायलट ने कहा कि यह दिल्ली के लोगों का फैसला है कि वे किसे मुख्यमंत्री घोषित करते हैं। कांग्रेस पार्टी हर चुनौती के लिए तैयार है।

उन्होंने कहा, "आरक्षण जनता को दिया जाता है। इतिहास देखकर मैं हैरान हूं। हाल ही में संविधान और आरक्षण के साथ छेड़छाड़ करने के बाद...

.... आवाज उठी थी कि संविधान, आरक्षण और आदिवासी दलित लोगों के हितों के साथ जो छेड़छाड़ वे करना चाहते थे, उसे रोकें।"

सचिन पायलट ने बताया कि कांग्रेस पार्टी, भारत गठबंधन के साथ, संविधान या आरक्षण नीतियों में बदलाव के किसी भी प्रयास के खिलाफ मजबूती से खड़ी होगी।

Bihar में शिक्षा ऋण पर अब कोई ब्याज नहीं, Nitish Kumar ने किया ऐलान

Chirag ने Tejashwi से पूछा, राहुल के लिए सब कुछ लुटाया, मिला क्या?

खराब मौसम के बाद वैष्णो देवी यात्रा बहाल, रविवार से श्रद्धालु कर सकेंगे दर्शन

Webstories.prabhasakshi.com Home