भाजपा का उद्देश्य सत्ता हथियाकर आप सरकार के कामों को रोकना है : Arvind Kejriwal

अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर आरोप लगाया कि वह हर संभव तरीके से दिल्ली में सत्ता हथियाने की कोशिश कर रही है।

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आप नेता केजरीवाल ने आरोप लगाया कि बीजेपी का उद्देश्य पिछले एक दशक में किए गए आप सरकार के कामों को खत्म करना है।

अगले साल फरवरी में होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनावों से पहले शहर भर में चल रही पदयात्राओं के तहत केजरीवाल ने मोती नगर में एक जनसभा को संबोधित किया।

केजरीवाल ने कहा, भाजपा हर संभव तरीके से दिल्ली में सत्ता हथियाने का प्रयास कर रही है ताकि वह आप द्वारा पिछले 10 वर्षों में किए गए सभी कार्यों को रोक सके।

इस दौरान स्थानीय आप विधायक शिवचरण गोयल के साथ केजरीवाल मोती नगर की गलियों में घूमे और लोगों का अभिवादन किया तथा उनसे हाथ मिलाया।

उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा आप की मुफ्त बिजली, पानी और शिक्षा योजनाओं को रोकना चाहती है। केजरीवाल ने दावा किया, पिछले 10 वर्षों में इन क्षेत्रों में आप का काम बेजोड़ रहा है।

पूर्व सीएम केजरीवाल ने दावा किया कि यदि भाजपा सत्ता में आई तो दिल्ली में उत्तर प्रदेश और हरियाणा जैसे पड़ोसी राज्यों की तरह लंबी बिजली कटौती की स्थिति फिर आ सकती है।

एक लाख रुपये के पार हो गई सोने की कीमत, और बढ़ सकते हैं दाम

पोप के निधन के बाद पीएम मोदी से लेकर राहुल गांधी ने जताया शोक

एलन मस्क ने भारत आने के प्लान पर कही ये बड़ी बात

Webstories.prabhasakshi.com Home