Bigg Boss 18 के विजेता Karan Veer Mehra पर लगे वोट खरीदने के आरोप

टीवी अभिनेता करण वीर मेहरा ने बीती रात बिग बॉस 18 की ट्रॉफी अपने नाम की

अभिनेता की जीत बहुत से दर्शकों और लोगों को रास नहीं आ रही है

यहीं वजह है कि करण पर वोट और समर्थन खरीदने के लिए पैसे का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया जा रहा है

इन आरोपों पर बिग बॉस 18 के विजेता करण वीर मेहरा ने प्रतिक्रिया दी है

उन्होंने कहा, 'काश मेरे पास इतने पैसे होते, तो मुझे यह शो करने की ज़रूरत नहीं पड़ती.....

.....कल्पना कीजिए कि मीडिया को खरीदना.....

.....लेकिन यह ऐसा है जैसे कोई रेस हारने वाला अक्सर मेरे जूते का फीता खुल जाने जैसे बेकार बहाने बनाता है.....

.....लोग तरह-तरह की बातें कहते हैं, यह सब खेल का हिस्सा है'

Kap's Cafe पर हुए हमले पर Kapil Sharma ने क्या कहा?

Babydoll Archi कौन हैं? सोशल मीडिया पर क्यों ट्रेंड कर रही हैं?

MMS लीक ने बर्बाद किया करियर, कृष्ण भक्ति में लीन हुईं Priyanka Pandit

Webstories.prabhasakshi.com Home