Bigg Boss 18 के विजेता Karan Veer Mehra पर लगे वोट खरीदने के आरोप

टीवी अभिनेता करण वीर मेहरा ने बीती रात बिग बॉस 18 की ट्रॉफी अपने नाम की

अभिनेता की जीत बहुत से दर्शकों और लोगों को रास नहीं आ रही है

यहीं वजह है कि करण पर वोट और समर्थन खरीदने के लिए पैसे का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया जा रहा है

इन आरोपों पर बिग बॉस 18 के विजेता करण वीर मेहरा ने प्रतिक्रिया दी है

उन्होंने कहा, 'काश मेरे पास इतने पैसे होते, तो मुझे यह शो करने की ज़रूरत नहीं पड़ती.....

.....कल्पना कीजिए कि मीडिया को खरीदना.....

.....लेकिन यह ऐसा है जैसे कोई रेस हारने वाला अक्सर मेरे जूते का फीता खुल जाने जैसे बेकार बहाने बनाता है.....

.....लोग तरह-तरह की बातें कहते हैं, यह सब खेल का हिस्सा है'

कौन हैं Avika Gor के मंगेतर Milind Chandwani?

Palak Tiwari ने दूसरी अभिनेत्रियों से कॉम्पिटिशन पर क्या कहा?

Deepika Padukone के साथ रिलेशनशिप में थे Muzammil Ibrahim

Webstories.prabhasakshi.com Home