वर्ल्ड कप में बड़े उलटफेर, शतरंज की दुनिया में क्यों बदल रहा है खेल?

पिछले हफ्ते गोवा में FIDE वर्ल्ड कप 2025 में कई बड़े उलटफेर देखने को मिले

रूसी ग्रांडमास्टर दानियिल दुबोव ने आर. प्रज्ञानानंदा को हराया और दावा किया कि तैयारी के लिए उन्हें सिर्फ '10 मिनट और मोबाइल' की जरूरत पड़ी

मौजूदा विश्व चैंपियन डी. गुकेश और अनीश गिरी जैसे टॉप खिलाड़ी भी कम रेटिंग वाले प्रतिद्वंदियों से हारकर बाहर हो गए

कई शीर्ष खिलाड़ियों का मानना है कि अब अधिकांश शतरंज खिलाड़ियों का स्तर काफी करीब आ गया है

अर्जुन एरिगैसी से हारे लेवोन आरोनियन का कहना है कि सिर्फ दो क्लासिकल गेम में फैसला होना मुश्किल होता है

विदित गुजराती के अनुसार, टॉप और सेमी-टॉप खिलाड़ियों के बीच का वास्तविक अंतर रेटिंग में दिखाई नहीं देता है

अब हर किसी की पहुँच बेहतरीन शतरंज इंजन और मजबूत हार्डवेयर तक है, जिससे ओपनिंग की तैयारी आसान हो गई है

ग्रांडमास्टर प्रविण थिप्से ने कहा कि आज के टॉप खिलाड़ी अपने खेल को समझने के बजाय इंजन से निकाली गई चालें याद करते हैं

थिप्से का मानना है कि कम रेटिंग वाले खिलाड़ी अक्सर ज्यादा सहज और तर्कपूर्ण खेलते हैं, क्योंकि वे याददाश्त पर निर्भर नहीं होते

वर्ल्ड कप की सीख यह है कि तर्क, समझ और सतर्कता को बनाए रखने वाले खिलाड़ी ही आगे बढ़ रहे हैं, न कि सिर्फ तैयारी पर निर्भर रहने वाले

रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन, Deepti Sharma ने भारत के विश्व कप सपने को किया साकार

ODI में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की हार के जिम्मेदार ये खिलाड़ी

Webstories.prabhasakshi.com Home