चीन को झटका, भारत ने चीनी लिंक सैटेलाइट्स को किया पूरी तरह ब्लॉक

भारत ने चीन से जुड़े सैटेलाइट्स को पूरी तरह से ब्लॉक करने का बड़ा कदम उठाया है

अब कोई भी भारतीय प्लेटफॉर्म, न्यूज चैनल या OTT सर्विस चीनी लिंक सैटेलाइट का इस्तेमाल नहीं करेगी

इसका मतलब है कि भारत का मनोरंजन, खबरें और डेटा चीन के नियंत्रण में नहीं रहेगा

सरकार ने AsiaSat 5 और AsiaSat 7 जैसे चीनी स्वामित्व वाले सैटेलाइट पर निर्भर प्लेटफॉर्म को तुरंत शिफ्ट होने का आदेश दिया है

ये सभी भारतीय चैनल अब भारतीय उपग्रहों (जैसे GSAT-30, GSAT-17) या भरोसेमंद विदेशी सैटेलाइट पर जाएंगे

IN-SPACe ने चाइनासैट, एपस्टार और एशियासैट के भारतीय फर्मों को सेवाएं देने के आवेदनों को अस्वीकार कर दिया है

प्रसारकों (जैसे जियोस्टार, जी) को अगले साल मार्च तक एशियासैट 5 और 7 से स्थानीय/अन्य सैटेलाइट पर स्थानांतरित होना है

Trump का बड़ा दावा, Pakistan कर रहा है परमाणु परीक्षण

ट्रंप ने चीनी टैरिफ घटाया, दुर्लभ मृदा और सोयाबीन पर सहमति

रूस ने किया 'अभेद्य' परमाणु क्रूज मिसाइल 'बुरेवेस्टनिक' का सफल परीक्षण

Webstories.prabhasakshi.com Home