राज्य में बदहाल कानून व्यवस्था को लेकर Bhupinder Hooda ने नायब सैनी सरकार पर बोला हमला

वरिष्ठ कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कानून-व्यवस्था को लेकर नायब सैनी सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि इसने हरियाणा को असुरक्षित राज्य में बदल दिया है।

उन्होंने हिसार में एक कार्यक्रम में कहा कि अपराधी अब खुलेआम हत्या, डकैती और जबरन वसूली कर रहे हैं, जिससे आम लोगों और व्यापारियों का जीवन दयनीय हो गया है।

हुड्डा ने दावा किया कि जब कांग्रेस सत्ता में थी तो उसने हरियाणा को एक विकसित राज्य बनाया था, लेकिन भाजपा ने इसे असुरक्षित राज्य बना दिया।

विधानसभा में विपक्ष के नेता ने कहा, अगर कांग्रेस की सरकार बनती है तो अपराधियों और मादक पदार्थों के तस्करों को हरियाणा में नहीं रहने दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि एक बार फिर कानून का राज स्थापित करके हरियाणा को देश का सबसे विकसित राज्य बनाया जाएगा।

हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस 15 जुलाई को हरियाणा मांगे हिसाब अभियान शुरू करेगी ताकि लोगों के सामने राज्य सरकार की विफलताओं को उजागर किया जा सके।

राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने भी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि हरियाणा में कानून व्यवस्था ‘बहुत खराब’ है तथा अपराधी एवं लुटेरे हावी हैं।

Sharad Pawar ने आरएसएस की जमकर की तारीफ, बोले- संघ की मेहनत से जीती भाजपा

आप सांसद Sanjay Singh का आरोप, वोट खरीदने के लिए बीजेपी ने खुलेआम बांटे 1100 रुपये

दिल्ली के किसानों से मिले Shivraj Singh, दिल्ली सरकार पर जमकर साधा निशाना

Webstories.prabhasakshi.com Home