BGT इतिहास में ये हैं बेस्ट विकेटकीपर, लिस्ट में दो भारतीय भी शामिल

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज होने जा रही है। 

दोनों टीमों के बीच इस सीरीज के तहत 5 टेस्ट मैच खेले जाएंगे। जिसका पहला टेस्ट पर्थ, दूसरा एडिलेट, तीसरा ब्रिस्बेन, चौथा मेलबर्न और पांचवां टेस्ट सिडनी में खेला जाएगा। 


वहीं बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के इतिहास में सबसे ज्यादा शिकार करने वाले टॉप-5 विकेटकीपर ये खिलाड़ी हैं। 

एडम गिलक्रिस्ट

एडम गिलक्रिस्ट के नाम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में विकेटकीपर के रूप में सबसे ज्यादा शिकार करने का दर्ज है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज ने 18 टेस्ट मैचों में 75 शिकार किए, इस दौरान उन्होंने 73 कैच लपके और 2 स्टंपिंग की। 

एमएस धोनी

पूर्व भारतीय कप्तान और विकेटकीपर एमएस धोनी लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने बीजीटी में 19 टेस्ट में 71 शिकार किए, जिसमें 56 कैच और 15 स्टंपिंग हैं। 

ब्रैड हैडिन

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर ब्रैड हैडिन ने 13 टेस्ट में 58 शिकार किए। उन्होंने भारत के खिलाफ 56 कैच लिए और 2 स्टंपिंग की। 

टिम पेन

टिम पेन ने 10 टेस्ट मैचों में 38 शिकार किए। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने सभी कैच लपके हैं। 

ऋषभ पंत

भारत के स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं। पंत ने बीजीटी में विकेट के पीछे 7 टेस्ट में 28 शिकार किए और उन्होंने सभी कैच लपके हैं। 

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ गुजरात टाइटंस के जीत के हीरो ये खिलाड़ी

KL Rahul की आईपीएल में अब तक की बेहतरीन पारियां

आईपीएल 2025 में इन बल्लेबाजों ने जड़े हैं ताबड़तोड़ सिक्स, देखें लिस्ट

Webstories.prabhasakshi.com Home