एआई चैटबॉट्स (जैसे ChatGPT, Gemini) का इस्तेमाल ऑफिस और रिलेशनशिप सलाह सहित विभिन्न चीजों के लिए लगातार बढ़ रहा है
चैटबॉट्स ने कुछ मुश्किल कामों को आसान बना दिया है
चैटबॉट्स पर पूरी तरह भरोसा नहीं किया जा सकता क्योंकि वे ट्रेनिंग डेटा और प्रोबेबिलिटी के आधार पर जवाब देते हैं
सबसे एडवांस चैटबॉट भी गलत या भ्रामक जवाब दे सकते हैं
चैटबॉट्स के साथ अकाउंट पासवर्ड और सेहत से जुड़ी जानकारी जैसी व्यक्तिगत/निजी जानकारी साझा नहीं करनी चाहिए
साझा की गई निजी जानकारी कंपनी के सर्वर पर पहुंच सकती है और उसका इस्तेमाल चैटबॉट्स को ट्रेनिंग देने के लिए भी हो सकता है
कुछ फ्री/थर्ड-पार्टी चैटबॉट्स यूजर की जानकारी देश से बाहर स्टोर करते हैं
इसलिए इस्तेमाल से पहले प्राइवेसी टर्म्स जरूर पढ़ें और संदिग्ध लगने पर उपयोग से बचें