टूटते तारे से जुड़ी मान्यताएं, क्या सच में पूरी होती है मनोकामना?

टूटता हुआ तारा देखकर अक्सर लोग अपने मन की मुराद मांगने लगते हैं

माना जाता है कि टूटता तारा देखकर जो भी मुराद मांगी जाती है वो पूरी हो जाती है

क्या सच में टूटता तारा देखने से मनोकामना पूरी हो जाती है? चलिए जानते हैं

प्राचीन समय में लोग रात के समय तारों को देखकर दिशाओं का निर्धारण किया करते थे

रात के समय तारों को देखकर कई प्रकार की भविष्यवाणी भी की जाती थी

प्राचीन लोगों के अनुसार, टूटता हुआ तारा देखने से व्यक्ति के जीवन में परिवर्तन आता है

हालाँकि, टूटते हुए तारे को देखना सदैव अच्छा हो ऐसा कही नहीं कहा गया है

कुछ लोगों के अनुसार, टूटता हुआ तारा देवताओं, शुद्धिकरण और ब्रम्हांड से जुड़े हुए राज बताता है

बाहर से नहीं अंदर से दें त्वचा को पोषण, खाएं ये चीजें

बालों की ग्रोथ बढ़ाने में मदद करती है मेथी, ऐसे करें इसका इस्तेमाल

न्यूट्रिशन से भरपूर होता है Oats Upma, ब्रेकफास्ट में बनाकर खाएं

Webstories.prabhasakshi.com Home