सर्दियां खत्म होने से पहले जरूर ट्राई करें ये Spicy N Creamy Mushroom

सर्दियां खत्म होने वाली है, ऐसे में आप एक बार स्पाइसी और क्रीमी मशरूम जरूर बनाकर खा लें

सामग्री: मशरूम, ताजा क्रीम, सूखी लाल मिर्च, चिली फलैक्स और ओरेगेनो

अपने पसंदीदा मशरूम को चुनें और फिर उन्हें मोटे टुकड़ों में काट लें

एक पैन में, मशरूम को नमक के साथ सीजन करें और जैतून के तेल में भूनें

मशरूम पकने के बाद इन्हें पैन से निकाल लें और फिर इसी में इसकी सॉस तैयार करें

एक पैन में मक्खन पिघलाकर शुरू करें और फिर इसमें प्याज़ और लहसुन को भून लें

अब इसमें भुने हुए मशरूम, ओरेगेनो, चिली फलैक्स और साबुत लाल मिर्च डाल लें

उबाल आने तक इसे धीरे-धीरे चलाते हुए पकाएं और फिर अंत में इसमें क्रीम मिलाएं

अच्छे से पकने का इंतजार करें और फिर इसे सर्व करें

घर पर बनारस की मशहूर टमाटर चाट का आनंद लें

Ganesh Chaturthi Special: गणपति बप्पा के लिए घर पर बनाएं स्वादिष्ट मोदक

गणेश चतुर्थी की रात को खुलेंगे इन तीन राशियों के किस्मत के द्वार

Webstories.prabhasakshi.com Home