सर्दियां खत्म होने से पहले जरूर ट्राई करें ये Spicy N Creamy Mushroom

सर्दियां खत्म होने वाली है, ऐसे में आप एक बार स्पाइसी और क्रीमी मशरूम जरूर बनाकर खा लें

सामग्री: मशरूम, ताजा क्रीम, सूखी लाल मिर्च, चिली फलैक्स और ओरेगेनो

अपने पसंदीदा मशरूम को चुनें और फिर उन्हें मोटे टुकड़ों में काट लें

एक पैन में, मशरूम को नमक के साथ सीजन करें और जैतून के तेल में भूनें

मशरूम पकने के बाद इन्हें पैन से निकाल लें और फिर इसी में इसकी सॉस तैयार करें

एक पैन में मक्खन पिघलाकर शुरू करें और फिर इसमें प्याज़ और लहसुन को भून लें

अब इसमें भुने हुए मशरूम, ओरेगेनो, चिली फलैक्स और साबुत लाल मिर्च डाल लें

उबाल आने तक इसे धीरे-धीरे चलाते हुए पकाएं और फिर अंत में इसमें क्रीम मिलाएं

अच्छे से पकने का इंतजार करें और फिर इसे सर्व करें

अपने पार्टनर के साथ इन रोमांटिक और मजेदार तरीकों से मनाएं Chocolate Day 2025

Rose Day 2025 । रोज डे पर पत्नी, प्रेमिका, प्रेमी और पति को क्या उपहार दें?

Rose Day 2025 । गुलाब के रंग और उनके अर्थ

Webstories.prabhasakshi.com Home