ब्रिटेन में चुनावों से पहले पार्टियों ने घोषणा पत्र में शामिल किए ये मुद्दे

ब्रिटेन में 4 जुलाई को आम चुनाव होने वाला है, जिसके लिए तैयारियां जारी है।

लेबर पार्टी, कंजर्वेटिव पार्टी, लिबरल डेमोक्रेट, ग्रीन पार्टी और प्लेड सिमरू ने अपने घोषणापत्र जारी कर दिए हैं।

लेबर पार्टी ने कर में 7.4 बिलियन पाउंड की बढ़ोतरी का प्रस्ताव रखा

कंजर्वेटिव पार्टी ने राष्ट्रीय बीमा दरों को कम करके करों में £17 बिलियन की कटौती को रेखांकित किया

लिबरल डेमोक्रेट्स ने पूंजीगत लाभ कर और जीवाश्म ईंधन कंपनियों पर विस्तारित अप्रत्याशित कर जुटाने की योजना बनाई

मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं, जीपी और दंत चिकित्सकों तक पहुंच बढ़ाने पर भी जोर होगा

ग्रीन पार्टी ने वित्तीय सुधारों के बीच धन कर की वकालत की है

प्लेड सिमरू पार्टी ने वित्तीय स्वायत्तता बढ़ाने और वेल्स के लिए धन का उचित वितरण सुनिश्चित करने पर ध्यान होगा

चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी को झटका, नहीं मिली जमानत

एस जयशंकर पहुंचे तीन दिवसी कतर यात्रा पर

इजरायल की हूती को लास्ट वार्निंग

Webstories.prabhasakshi.com Home