ब्रिटेन में चुनावों से पहले पार्टियों ने घोषणा पत्र में शामिल किए ये मुद्दे

ब्रिटेन में 4 जुलाई को आम चुनाव होने वाला है, जिसके लिए तैयारियां जारी है।

लेबर पार्टी, कंजर्वेटिव पार्टी, लिबरल डेमोक्रेट, ग्रीन पार्टी और प्लेड सिमरू ने अपने घोषणापत्र जारी कर दिए हैं।

लेबर पार्टी ने कर में 7.4 बिलियन पाउंड की बढ़ोतरी का प्रस्ताव रखा

कंजर्वेटिव पार्टी ने राष्ट्रीय बीमा दरों को कम करके करों में £17 बिलियन की कटौती को रेखांकित किया

लिबरल डेमोक्रेट्स ने पूंजीगत लाभ कर और जीवाश्म ईंधन कंपनियों पर विस्तारित अप्रत्याशित कर जुटाने की योजना बनाई

मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं, जीपी और दंत चिकित्सकों तक पहुंच बढ़ाने पर भी जोर होगा

ग्रीन पार्टी ने वित्तीय सुधारों के बीच धन कर की वकालत की है

प्लेड सिमरू पार्टी ने वित्तीय स्वायत्तता बढ़ाने और वेल्स के लिए धन का उचित वितरण सुनिश्चित करने पर ध्यान होगा

भारत के दोस्त South Africa ने निकाल दी Donald Trump की हेकड़ी

Charlie Kirk ने पाकिस्तान को क्यों कहा था चालाक?

Donald Trump के करीबी Charlie Kirk की सरेआम हत्या से हिला अमेरिका

Webstories.prabhasakshi.com Home