Diwali 2024 । घर पर जरूर रखें ये मूर्तियां, नहीं होगी धन की कमी

दिवाली पर घर भी सुंदर लगे और घर में पॉजिटिविटी और सुख-समृद्धि भी बनी रहती है

इसके लिए आप कुछ मूर्तियों को अपने घर में जरुर लगाएं

माना जाता है कि इन मूर्तियों को घर में रखने से, सुख और समृद्धि बनी रहती है और घर में धन की कमी नहीं होती

दिवाली पर पूजा के लिए लक्ष्मी जी की मिट्टी की मूर्ति लेकर आएं, इससे घर पर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी

उल्लू को लक्ष्मी जी का वाहन माना गया है, इसलिए घर में उल्लू की मूर्ति रखना जरुरी होता है

दीपावली के खास मौके पर लक्ष्मी जी के साथ गणेश जी मूर्ति लेकर आना शुभ माना जाता है

हाथी को धन और वैभव का प्रतीक माना जाता है, इसलिए हाथी की तांबे, पीतल या चांदी की मूर्ति घर में रखें

आप घर में पीतल, तांबे और चांदी से कछुआ रख सकते हैं, इससे माता लक्ष्मी प्रसन्न होगी और कृपा बरसाएगी

World Sandwich Day । दुनिया के 8 सबसे बेहतरीन सैंडविच जो आपको जरूर चखने चाहिए

घर पर आसानी से बनाएं मलाईदार अफगानी चिकन समोसा

आलू से लेकर चीज-गार्लिक तक, मिनटों में बनाएं ये स्वादिष्ट स्नैक

Webstories.prabhasakshi.com Home