Basant Panchami 2025: सरस्वती पूजा से पहले बेर से परहेज क्यों करते हैं बंगाली?

बसंत पंचमी पूरे देश में अलग-अलग रीति-रिवाजों के साथ मनाई जाती है

बंगाल में देवी सरस्वती को अर्पित किए जाने तक बेर (बेर फल) खाने से परहेज करने की अपनी अनोखी परंपरा है

सरस्वती पूजा से पहले बेर खाने से परेहज किया जाता है

मान्यता है कि, मां सरस्वती को बेर चढ़ाने से पहले फल नहीं खाने चाहिए

देवी को अर्पित करने से पहले आप बेर को खाते हैं, तो माता रानी अप्रसन्न हो सकती है

इसलिए सीजन के पहले फलों को विशेष रूप से मां सरस्वती के लिए आरक्षित करके, भक्त अपनी भक्ति और श्रद्धा का दर्शाते हैं

यह परंपरा मां सरस्वती को सम्मान देती है क्योंकि उन्हें पहली फसल का फल अर्पित किया जाता है

Monsoon Special: बारिश में कपड़ों से आने वाली बदबू से हैं परेशान, तो आजमाएं ये तरीके

Monsoon में बालों का झड़ना रोकना है तो किचन में मौजूद इन दो चीजों का सेवन करें

Bad Boy, पैसे वाले और लंबे-चौड़े दिखावे से इंप्रेस नहीं होती औरतें

Webstories.prabhasakshi.com Home