गांधी जयंती से ठीक पहले लंदन के टैविस्टॉक स्क्वायर पर स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किया गया
भारतीय उच्चायोग ने इस कृत्य की कड़ी निंदा की है और इसे 'शर्मनाक कृत्य' बताया है
उच्चायोग ने इस मामले को तत्काल कार्रवाई के लिए स्थानीय अधिकारियों के समक्ष गंभीरता से उठाया
गांधी की प्रतिमा 50 से ज़्यादा वर्षों से टैविस्टॉक स्क्वायर पर स्थापित है
इसका अनावरण 17 मई, 1968 को तत्कालीन ब्रिटिश प्रधानमंत्री हेरोल्ड विल्सन ने किया था
इस प्रतिमा को कलाकार फ्रेडा ब्रिलियंट ने गढ़ा था
यह प्रतिमा महात्मा गांधी की 125वीं जयंती के उपलक्ष्य में टैविस्टॉक स्क्वायर पर स्थापित की गई थी