Bajrang Punia की करोड़ों में है कमाई, महंगी गाड़ियों के भी हैं शौकीन

भारत के स्टार पहलवान बजरंग पूनिया इस साल पेरिस ओलंपिक 2024 में हिस्सा नहीं लेंगे। 

दरअसल, बजरंग पूनिया की कैटेगरी में न तो वह खुद कोटा लाए और न ही कोई और ला पाया। वहीं पिछले एक साल में कोई भी मेडल नहीं जीते हैं। 

बजरंग ने 2023 में मेडल जीता, इसके बावजूद उनकी कमाई करोड़ों में है। पहलवानी के अलावा वह सरकारी नौकरी और Ad से पैसा कमाते हैं। 

स्टार रेसलर की कुल नेटवर्थ लगभग 15 करोड़ रुपये है। उनका कमाई का सबसे बड़ा हिस्सा पहलवानी से ही आता है। 

मेडल्स के साथ बजरंग को राशि के साथ-साथ सरकार और फेडरेशनंस की तरफ से भी काफी पैसा मिलता है। 

साल 2018 में रेसलिंग फेडरेशन के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में वह ग्रेड ए में थे। ए ग्रेड के खिलाड़ियों को सालाना 30 लाख रुपये दिए जाते हैं। 


वह भारतीय रेलवे में एक ग्रेड के गजेटेड ओएसडी स्पोर्ट्स ऑफिसर हैं। उन्हें हर महीने सैलरी के तौर पर हजारों रुपये मिलते हैं। 


टोक्यो ओलंपिक के बाद बजरंग की ब्रैंड वैल्यू भी काफी बढ़ी। बजरंग Mobil, Asics Shoes और TT Underwear जैसे ब्रांड्स को एंडोर्स कर चुके हैं। 


बजरंग पूनिया को गाड़ियों का भी काफी शौक है। रिपोर्ट्स के मुताबिक उनके पास रेनॉल्ट काइगर, टोयोटा फॉर्च्यूनर और ऑडी क्यू 7 जैसी महंगी गाडियां हैं। 

टीम इंडिया में ये खिलाड़ी हो सकते हैं R Ashwin का रिप्लेसमेंट

Border-Gavaskar Trophy के दौरान इन खिलाड़ियों ने लिया संन्यास, देखें लिस्ट

R Ashwin Net Worth: आर अश्विन करते हैं तगड़ी कमाई, 100 करोड़ से ज्यादा नेटवर्थ

Webstories.prabhasakshi.com Home