खाड़ी देशों से बोरी भरकर पैसा भारत आ रहा
भारतीय अर्थव्यवस्था अपनी मजबूती बनाए हुए है, जो कृषि क्षेत्र के अच्छे प्रदर्शन और उपभोग (खपत) में सुधार दिखाता है
2023-24 में भारत भेजे गए धन में खाड़ी सहयोग परिषद, जिनमें संयुक्त अरब अमीरात, सऊदी अरब, कतर, ओमान और बहरीन शामिल है
कुल धन में खाड़ी सहयोग परिषद की हिस्सेदारी करीब 38 फीसदी रही
भारत आए कुल विदेशी पैसे 118.7 बिलियन डॉलर का 38 फीसदी है जो 45.10 बिलियन डॉलर है
खाड़ी देशों में भारतीय प्रवासी दुनिया भर में कुल भारतीय प्रवासियों का लगभग आधा हिस्सा हैं
विकसित अर्थव्यवस्थाएं भी भारत में आने वाले धन के प्रमुख स्रोत है
विदेश में रहने वाले भारतीय प्रवासियों की संख्या 1990 के 66 लाख से तिगुना होकर 2024 में 1.85 करोड़ है
मोदी को रोक लो, पुतिन से बोला पाकिस्तान
खौफजदा शहबाज की हालत हुई खराब, अस्पताल में कराना पड़ा एडमिट
पीएम मोदी के दोस्त मैक्रों भारत में भेज रहे तबाही