केजरीवाल के साथ बैठक के बाद बोलीं Atishi - आप निभाएगी मजबूत विपक्ष की भूमिका
दिल्ली विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने पार्टी के नव निर्वाचित 22 विधायकों के साथ बैठक की।
इस बैठक के बाद आतिशी ने बताया कि केजरीवाल ने नवनिर्वाचित 22 विधायकों को जनता के लिए काम करने के दिशा-निर्देश दिए हैं।
आगे उन्होंने कहा कि जनता ने आप के 22 विधायकों पर भरोसा जताकर उन्हें यहां भेजा है और अब हमारी जिम्मेदारी है कि हम उनकी सेवा करें।
पूर्व सीएम ने बताया कि आप की दूसरी जिम्मेदारी विपक्ष की भूमिका निभाना है और आप विधायकों का काम है कि सरकार बनाने वाली पार्टी जवाबदेह हो।
आतिशी ने कहा कि आप इस पर भाजपा की जवाबदेही सुनिश्चित करेगी और सुनिश्चित करेगी कि दिल्ली की हर महिला को भाजपा की ओर से यह 2500 रुपये मिलें।
उन्होंने कहा, 'पिछले 10 सालों में जो कुछ भी किया है, उसे भाजपा रोक नहीं सकती। हम भाजपा को बताना चाहते हैं कि जैसा कि उन्होंने वादा किया....
.... अभी विश्लेषण चल रहा है कि आप क्यों हारी, लेकिन यह दिल्ली की जनता का जनादेश है, हम जनादेश का सम्मान करते हैं।